गुवाहाटी से साइकिल चलाकर काशी पहुंची एनसीसी की बालिकाओं का हुआ स्वागत

मेगा साइक्लोथॉन मे शामिल एनसीसी बालिका वर्ग की 14 बालिका  कैडेटों का सफर गुवाहाटी से साइकिल चलाकर वाराणसी पहुंचा।  वाराणसी पहुंची इन बच्चियों का स्वागत बीएचयू स्थित एनसीसी हेड आफिस में किया गया। यहां से यह सभी दिल्ली जा रही हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलेंगी। बालिकाओं का दल प्रयागराज, कानपुर,आगरा होते हुए यह यात्रा 28 जनवरी को दिल्ली में समाप्त होगी। एनसीसी की ये 14 कैडेट्स साइकिल से 2107 किलोमीटर का सफर तय कर रही हैं। राष्ट्र निर्माण और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से मेगा साइक्लोथॉन टीम की 14 कैडेट्स आज साइकिल चलाकर काशी पहुंचीं।  इस यात्रा में शामिल लड़कियों की ट्रेनिंग 3 महीने पहले 29 सितंबर को शुरू कर दिया गया था। टीम लीडर कर्नेल अंजन सेनगुप्ता और डिप्टी टीम लीडर लेफ्टेंट कमांडर राहुल मिश्रा ने ट्रेंड किया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इस यात्रा में विभिन्न भाषाओं एवं रहन-सहन को सीखा और रास्ते में हम सभी ने टीम वर्क करना सीखा। 

टीम लीडर कर्नल अंजन ने बताया कि असम से हम लोगों की यात्रा शुरू हुई थी। हम सभी बिहार से होते हु वाराणसी पहुंचे हैं और अब प्रयागराज कानपुर के रास्ते दिल्ली तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरे रास्ते भर में हमें कुछ अच्छे तो कुछ खराब रास्तों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा की जगह-जगह लोगों का प्यार हमें मिला। उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान ये बच्चियों रुक कर स्थानीय लोगों से बातचीत भी करती थी और उन्हें महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बताती थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post