एएसआई सर्वे मे मन्दिर होने के प्रमाण पर नमामि गंगे ने आरती कर व्यक्त की खुशी

ज्ञानवापी परिसर में हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में हिंदू मंदिर होने के स्पष्ट प्रमाण मिलने की बात पर नमामि गंगे ने महर्षि योगी विद्याश्रम के वेद पाठी बटुकों के साथ सिंधिया घाट पर आरती उतार कर खुशी का इजहार किया । ज्ञानवापी की तस्वीर और मां गंगा की आरती उतार कर वेद मंत्रोच्चार के बीच प्रसन्नता व्यक्त की । गंगा तट हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा । सदस्यों ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर में 300 हिंदू देवी-देवताओं के चिन्ह और 34 शिलालेखों की प्राप्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए हर-हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे के जयकारे लगे । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट में ऐसे शिलालेखों के मिलने की बात कही गई है जो पहले से मौजूद हिंदू मंदिरों के हैं। 

ज्ञानवापी के सर्वे में शिवलिंग, विष्णु जी , नन्दी , हनुमान जी, गणेश जी की मूर्ति प्राप्त हुई है । यह सभी मंदिर 16 और 17वीं शताब्दी के हैं ऐसा रिपोर्ट में उल्लेख है । इस मौके पर राजेश शुक्ला,महर्षि योगी विद्याश्रम के प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुक शामिल रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post