आज निरस्त रहेंगी न्यू वंदे भारत ट्रेन,कोहरे के वजह से ट्रेन देर होने के कारण यात्रियों का सब्र बांध टूटा

कोहरे के कारण ट्रेन देर होने से यात्रियों के सब्र का बांध टूटने लगा है।  देर होने  के कारण यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म " एक्स " पर गुस्सा जाहिर किया। न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस में अपनी पहली यात्रा को लेकर जिज्ञासु एक यात्री ने दस घंटे विलंबित इस ट्रेन में बिताए अनुभवों को व्यक्त किया। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय की बजाय अगले दिन सुबह 9.12 बजे कैंट स्टेशन पहुंची।

साफ-सफाई और प्राथमिक अनुरक्षण कार्य के बाद 8 घंटे की देरी से दोपहर 2.30 बजे दिल्ली रवाना हुई। इधर,धुंध के कारण पुरानी नई दिल्ली - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस चार घंटे देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। इसे शाम 7 बजे के बाद दिल्ली भेजा गया। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ा। कोहरे में कारण  वाराणसी से नई दिल्ली के बीच संचालित गाड़ी 22416 न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस 13 जनवरी को नहीं जाएगी। इसी कारण गाड़ी - 22415 न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से नहीं चलेगी। देर शाम उत्तर रेलवे प्रशासन ने सूचना जारी कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post