वाराणसी के राजातालाब में स्वच्छ पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब कस्बा पुलिस चौकी के ऊपर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के फ़ोटो के साथ ‘घर-घर पहुँच रही स्वच्छ पेयजल धार रोज़गार अपार’ का संदेश दिया गया और यहाँ के ग्रामीण विगत दो माह से स्वच्छ पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। 

नए पाइपलाइन डालने के कारण पुरानी पाइपलाइन से जलापूर्ति दो माह से बाधित है और पुलिस चौकी पर होर्डिंग को लगा दिया गया है। ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और कार्यदायी संस्था की लापरवाही और सुस्ती के कारण यहाँ पीने के पानी की स्थिति दयनीय हो गई है।स्थानीय निवासी राजकुमार गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरकार का जनता के साथ मजाक है, अधूरे काम की होर्डिंग लगाना कानूनी रूप से भी सही नहीं है सरकार जनता को मूर्ख समझती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post