IIT-BHU गैंगरेप मामले में छात्रों से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने की मुलाकात

IIT-BHU गैंगरेप मामले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। IIT-BHU और BHU दोनों कैंपस के करीब 15 छात्रों ने इस मसले पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव से खुलकर बातचीत की। छात्रों ने अखिलेश यादव से बताया कि मामले का खुलासा होने के 60 दिन बाद तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। साथ ही, छात्रों ने कैंपस में असुरक्षा को लेकर भी अखिलेश यादव को जानकारी दी।छात्रों ने कहा कि जिन लोगों ने IIT-BHU गैंगरेप मामले का विरोध किया, उनमें से 17 छात्रों पर मुकदमा कर दिया गया है। छात्रों की ओर से NSUI के पूर्व अध्यक्ष रोहित राणा ने अखिलेश यादव मुख्य सचिव कहा कि विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने का वादा किया है। छात्रों ने इस दौरान 20 सूत्री मांगों का मेनिफेस्टो भी साझा किया गया। 


यह भी कहा कि इसे I.N.D.I.A. गठबंधन के घोषणा पत्र में शामिल किया गया है और अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले दल में BHU के आईसा और समाजवादी छात्र और सभा पार्टी पर FIR हुई है।पिछले साल 1 नवंबर को हुई थी घटना में रात डेढ़ बजे IIT-BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था। घटना के 60 दिन बाद सारे 3 आरोपियों को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान BJP-IT सेल के मेंबर के तौर पर हुई थी। पुलिस ने 200 कह चार्जशीट फाइल कर गैंगस्टर लगा दिया है। अब इनकी संपत्ति कुर्क होगी।IIT-BHU की छात्रा संग गैंगरेप के मामले में अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर ही मुखर थे। यह पहली बार है कि जब उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर BHU के छात्रों से मुलाकात की है। उन्होंने छात्रों से लखनऊ में अपनी पार्टी ऑफिस में करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की। छात्रों के अनुसार  अखिलेश यादव ने कहा कि अब न्याय व्यवस्था को बदलना होगा क्योंकि जिससे रूलिंग पार्टी के आरोपियों पर एक समान कानून लागू किया जाएगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post