मकर संक्रांति व राम मंदिर उद्घाटन दिवस पर देवगुरु बृहस्पति भगवान के दरबार में होंगे विविध अनुष्ठान

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई तैयारियों में जुटा है काशी में इस दिन के लिए विशेष आयोजन की तैयारी चल रही है इसी कड़ी मे मंदिरों में विविध आयोजन किये जायेंगे काशी में स्थित देवगुरु बृहस्पति भगवान के मंदिर में भी भव्य श्रृंगार किया जाएगा। विधिविधान से पूजन-अर्चन होगा। मंदिर के महंत अजय गिरी चांदी की थाली में पान की गिलौरी लेकर प्रभु श्रीराम के दर्शन को जाएंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान महंत अजय गिरी ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को प्रभु का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। 

मंदिर को तमाम तरह के फूलों, लाईट से सजाया जाएगा। साथ ही प्रभु को विभिन्न तरह का भोग लगेगा और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब भी प्रभु के दरबार से बुलावा आएगा देवगुरु के प्रांगण से चांदी की थाली में पान की गिलौरी लेकर जाएंगे और प्रभु को समर्पित कर पुण्य के भागी बनेंगे। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन मंदिर में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने भक्तों से अपील किया कि मकर संक्रांति के दिन बाबा का दर्शन-पूजन कर प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य के भागी बनें।


Post a Comment

Previous Post Next Post