बीएचयू के विभिन्न छात्र संगठनों ने जारी किया 20 सूत्रीय घोषणा पत्र

BHU के विभिन्न छात्र संगठनों व अन्य छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से BHU के छात्रसंघ भवन पर प्रेस वार्ता किया तथा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 20 सूत्रीय मांगो को रखा। BHU के छात्र संगठन AISA, NSUI, समाजवादी छात्र सभा, SF तथा अन्य छात्र- छात्राओं द्वारा यह प्रेस वार्ता की गयी। छात्र-छात्राओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। पिछले दिनों IIT छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को शासन प्रशासन द्वारा उन्हें 60 दिनों तक बचाया गया क्योंकि आरोपी सत्ता दल भाजपा के सदस्य निकले। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार कठुआ,उन्नाव,बिलकिस बानो, महिला पहलवानों से लेकर BHU तक अपराधियों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि भाजपा सरकार वंचित समुदाय के छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव कर रही। 

हम BHU के छात्र छात्राएं मोदी सरकार के जुमलों और हमलों के खिलाफ खड़े हैं। हम आज अपने 20 सूत्रीय घोषणापत्र को जारी कर रहे हैं जिसपर व्यापक एकता बनाकर हम आगे इसे अभियान और आंदोलन की शक्ल देंगे। हम इस घोषणापत्र को लेकर छात्र समुदाय में जाएंगे और उसपर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post