नागकूप में महर्षि पतञ्जलि का विग्रह स्थापित करने हेतु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने नागकूप परिवार से की भेंट

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज ने महर्षि पतञ्जलि का विग्रह गुरुवार को नागकूप में स्थापित करने के लिए नागकूप के महंत कुंदन पांडेय और राजीव पांडेय को भेंट की। ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज की इच्छा थी कि नागकूप में महर्षि पतञ्जलि का विग्रह स्थापित हो लेकिन यह उनके जीवन काल में संभव नहीं हो सका था।


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने ओडिशा से विशेष काले पत्थर का करीब पांच कुन्तल का महर्षि पतञ्जलि का अद्भुत विग्रह बनवाकर काशी मंगवाया था। शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में इस विग्रह को नागकूप में स्थापित करने हेतु समर्पित कर दिया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी परमात्मानंद, मीडिया प्रभारी सजंय पांडेय,कुंदन पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, अविनाश ,रामचन्द्र सिंह, सुजाना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post