ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी, दुर्गाकुंड भेलूपुर में मंगलवार रात प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय मयंक द्विवेदी ने फांसी लगाकर जान दे दी। चचेरे भाई कार्तिक की सूचना पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चचेरे भाई कार्तिकेय मृतक के पिता दिवाकर द्विवेदी को फोनकर घटना की जानकारी दी।
मृतक छात्र अमरोरा थाना खरौदी जिला गढ़वा झारखंड का रहने वाला था। इंटर की पढ़ाई करने के बाद वह अपने चचेरे भाई कार्तिक के साथ ब्रह्मानंद नगर में रहकर प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था. कार्तिकेय मंगलवार की रात में 9:30 बजे दूध लेने के लिए कमरे से गया। इस दौरान मयंक कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर मफलर के सहारे पंखे की कुंडी से बांधकर झूल गया। 1 घंटे बाद कमरे पर वापस लौट के बाद कार्तिकेय को जानकारी हुई। फांसी क्यों लगाया पुलिस और उसके चचेरे भाई के पास भी कोई जानकारी नहीं है।