लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की कार्यवाही से 98.40 लाख के सोना समेत एक यात्री गिरफ्तार हुआ।
शारजहां से विमान संख्या IX-184 से आये यात्री के पास से 1587 ग्राम सोना बरामद सोने के पेस्ट को जीन्स के अंदर छुपा कर लाने की कोशिश किया। विफल अफसरों ने युवक को कोर्ट के सामने पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।
Tags
Trending