तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगो ने किया हंगामा

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार करती महिला को रौंद दिया। महिला का सिर डंपर के पहिए के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। सड़क पर जाम लगाते हुए कार्रवाई और मुआवजा की मांग होने लगे। वहीं, पुलिस सभी को समझाने और हालात को कंट्रोल करने में जुटी है।

सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी गीता शर्मा मंगलवार को नौ बजे घर से निकलकर सड़क पर आई थी। वह अपना काम निपटकार घर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान निर्माणाधीन रोपवे स्टेशन से डंपर भी निकल रहा था। डंपर चालक ने गेट खुला देखकर तेज रफ्तार में वाहन बाहर निकाला और सड़क पर दौड़ा दिया।  इसी दौरान गीता सड़क पार कर रही थी और अचानक सामने से आ रहे डंपर की चपेट में आ गई। डंपर से टकराकर सड़क की एक ओर गिर गई, उसके सिर के ऊपर से वाहन का पहिया गुजर गया और महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे के बाद भीड़ जुट गई और आगे घेरकर डंपर को रोक लिया। चालक ने उतरकर भागने का प्रयास किया लेकिन युवकों ने उसे दबोच लिया। सूचना पाकर विद्यापीठ चौकी इंचार्ज समेत सिगरा इंस्पेक्टर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी पाकर गीता के परिजन भी मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस अभी सभी लोगों को समझा-बुझा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post