बरेका खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच डिपो एवं भंडार बनाम प्लांट डिवीजन के बीच खेला गया। जिसमें डिपो एवं भंडार की टीम विजयी रही। टॉस जीत कर प्लांट डिवीजन ने पहले बॉलिंग और फील्डिंग का निर्णय लिया।
खेलने उतरी डिपो एवं भंडार की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाएं। जवाब में खेलने उतरी प्लांट डिवीजन की टीम मात्र 13 ओवरों 10 विकेट खोकर 78 रन पर ही ढेर हो गई। भंडार एवं डिपो की ओर से अमित सिंह ने सर्वाधिक 82 रन बनाए एवं प्लांट डिवीजन के स्कोर में सर्वाधिक 28 रन का योगदान फ़ैज़ अहमद का रहा।
पहले दिन का दूसरा मैच इंजन डिवीजन बनाम लोको डिवीजन-I के बीच खेला गया। लोको डिवीजन-I ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 170 रन बनाएं, जवाब में खेलने उतरी इंजन डिवीजन की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और पराजित रही। लोको डिवीजन की ओर से सर्वाधिक अमित सिंह ने 91 रन बनाए एवं इंजन डिवीजन की ओर से मृत्युंजय सिंह का सर्वाधिक योगदान 33 रन का रहा।