भारत में हर रोज नए-नए तरीके से स्कैम हो रहे हैं। लोगों को रोज अलग-अलग तरीकों से शिकार बनाया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से एक अलग तरह का स्कैम चल रहा है। यह स्कैम है गूगल मैप्स पर रेटिंग देने वाला। लोगों के पास अनजान नंबर से मैसेज आते हैं और कहा जाता है कि गूगल मैप्स पर 5 स्टार रेटिंग दें। इसके बदले में उन्हें पैसे मिलेंगे, लेकिन यह एक स्कैम है और आपके साथ धोखा हो सकता है। इस स्कैम को लेकर सरकार की साइबर दोस्त ने लोगों को अलर्ट किया है।
यह एक नए तरह का स्कैम है। स्कैमर लोगों को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजते हैं और पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देते हैं। वे किसी होटल या किसी जगह की लोकेशन भेजते हैं और 5 स्टार रेटिंग देने के लिए कहते हैं। रेटिंग देते ही आपकी ई-मेल आईडी सार्वजनिक हो जाती है, क्योंकि गूगल मैप्स पर रिव्यूज प्राइवेट नहीं होते हैं। ये ठग रिव्यू के बाद आपसे लिंक और स्क्रीनशॉट मांगते हैं। जब पैसे देने की बात आती है तो ये एक टेलीग्राम नंबर देते हैं और कहते हैं कि आप वहां रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करें और एक कोड बताएं। इसके बाद वे लोगों से बैंक डीटेल और अन्य जानकारी लेते हैं और फिर ठगी का काम शुरू होता है।