बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना के साथ मिश्रपोखरा एवं मडुवाडीह ब्रांच के केयर एण्ड कैरियर स्कूल की शाखा में मां सरस्वती का विशेष पूजन अर्चन कर मंत्रोचार के साथ सम्पन्न हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुधंति मिश्रा एवं चेयरमैन आनन्द किशोर मिश्रा व डायरेक्टर अंकित मिश्रा केश्कि मिश्रा व सुगीता मेहरा ने माँ सरस्वती की पूजन अर्चन कर किया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजा कर मां सरस्वती के मूर्ति को आकर्षक रूप देकर माला,फूल,मिष्ठान आदि का भोग लगाकर पूजन अर्चन जय जय कार के बीच सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कोआडीनेटर कीर्ति गुप्ता ,प्रितिका शर्मा मंडुआडीह शाखा की कोआडीनेटर व सुनीता कुशवाहा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। विद्यालय प्रबंधन ने छात्र छात्राओं को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।