डीएस रिसर्च सेंटर द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर हवन पूजन सहित संगोष्ठी हुई आयोजित

विश्व कैंसर दिवस पर पूरे जनपद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस क्रम में पाणिनी कन्या इंटर कॉलेज में डीएस रिसर्च सेंटर द्वारा कैंसर मुक्त देश के संकल्प के साथ हवन पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंटर कालेज की बालिकाएं शामिल हुई। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन का कार्य पूर्ण काराया। इसके साथ ही एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया‌।

विनय त्रिपाठी ने कहा कि जब किसी को बीमारी का पता चलता है, उनमें कैंसर एडवांस स्टेज में पहुंच चुका होता है। सभी बड़े-बड़े सेंटर की तरफ भागते हैं। ऐसी स्थिति में बड़े सेंटरों में एडवांस स्टेज के मरीजों की संख्या ज्यादा हो जाती है, जबकि इलाज के बाद भी इनके क्योर की संभावना कम है। हमारा फोकस उन मरीजों पर ज्यादा होना चाहिए, जिनमें बीमारी प्राइमरी लेवल पर है,इसके लिए सोच और तरीके में बदलाव की जरूरत है। जैसे ही लोगों को पता चले उन्हें शुरूआत में ही डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए. विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर के खतरे को कम करने के लिए संतुलित आहार बनाए रखना जरुरी है। इसके साथ ही रोज एक्सरसाइज करना जरुरी है। हर साल वर्ल्ड कैंसर डे की एक थीम चुनी जाती है। इस साल की थीम है- “ क्लोज द केयर गैप: एवरीवन डिजर्व्स एक्सेस टू कैंसर केयर”। इस थीम की मदद से कैंसर के सभी मरीजों को आसानी से इलाज करवाने का मौका मिल सके, इस बात पर जोर दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post