विद्युत वितरण खंड द्वितीय वाराणसी में संविदा कर्मचारियों ने अपने ही अधिशासी अभियंता को उनके बरईपुर स्थित कार्यालय में घेराव कर अपना रोष जताया ।इसी कड़ी में जब अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की इन लोगों की कुछ समस्याएं है जैसे की उपखंड अधिकारी और जूनियर इंजीनियर अपने से छोटे कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों से गाली गलौज करना, उनसे हमेशा अभद्र भाषा में बात करना। इसके अलावा संविदा कर्मचारियों के लिए जो भी सेफ्टी टूल्स आता है उसे इन अधिकारियों द्वारा सब स्टेशन पर न देना, सबस्टेशन पर कार्टेज पेपर और वाई फाई का अभाव , ये सब आज मेरे संज्ञान में आया है।
इसी कड़ी में विद्युत मजदूर संघठन के अधिकारी पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय से बात करने पर उन्होंने बताया की हमारे संविदा मजदूर कई दिन से अपने उपखंड अधिकारी और जेई के ऊपर ये आरोप लगा रहे हैं की ये लोग हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हम लोग अपने इन अधिकारियों के इस तरह के व्यवहार से बहुत दुखी हैं उन्होंने आगे बताया की हम लोग तो अपने अधिकारी का घेराव करने आए थे परंतु उनके आश्वासन पर अब ये घेराव वार्ता में परिवर्तित हो गया है। इसी कड़ी में संविदा और परमानेंट कर्मचारियों ने बताया कि कोई भी प्रतिकर अवकाश के दिन काम करने के बाद नहीं मिलता है।