भेलूपुर थाना क्षेत्र के स्वास्तिक कॉम्प्लेक्स स्थित पिंड-बलूची रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग लगने से रेस्टोरेंट में हडकंप मच गया। आनन फानन में सभी ग्राहकों को बाहर निकाला गया और कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से रेस्टोरेंट की किचन और खाने का सामान जल गया, हालांकि अधिक नुकसान नहीं हुआ। फायर अधिकारियों ने कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। रथयात्रा स्थित स्वास्तिक कॉम्प्लेक्स के पिंड बलूची रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए खाना बन रहा था। रसोइया फास्ट फूड फ्राई कर रह था। कढ़ाई से उठी लपट से चिमनी पर रखे कपड़े ने आग पकड़ ली।
अचानक आग विकराल हो गई और उसने रसोई के अन्य सामान को चपेट में ले लिया। आग लगते ही कर्मचारी किचन छोड़कर बाहर भागने लगे, उन्हें देखकर ग्राहक भी चीख पुकार के साथ नीचे भागे। बिल्डिंग में आग से हडकंप मच गया और बाहर भीड़ जुट गई। कॉम्प्लेक्स मैनेजर अग्निशमन यंत्र लेकर कर्मचारियों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। मैनेजर ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी घटना की सूचना दी। हालांकि कर्मचारियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड अधिकारी इंद्रजीत वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के बाद कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। फायर प्वाइंट भी देखे और मैनेजर से जानकारी भी ली। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।