ज्ञानवापी मामले में व्यास जी के तहखाना में पूजन को लेकर आए फैसले से हिंदूजनमानस ने खुशी जतायी। नमामि गंगे वाराणसी महानगर के तत्वावधान में गायघाट पर द्वादश ज्योतिर्लिंग की आरती उतारी गयीं।गंगातट पर स्थित प्राचीन शिवलिंग की सफाई कर श्रृंगार किया गया।ततपश्चात हाथों में ॐ अंकित भगवा ध्वज संग संगीतमय आरती उतारी गयीं।
गंगा तलहटी की सफाई की गयीं।स्वच्छता अभियान चलाकर माँ गंगा के निर्मलीकरण हेतु लोगो को जागरूक किया गया।नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि ज्ञानवापी मामले में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा करने का निर्णय हिंदू समाज की बड़ी जीत का पहला कदम है।आयोजन में मुख्य रूप से महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, जय विश्वकर्मा, शालिनी गोस्वामी, किरन पांडेय, बबिता चंदेल, उषा गुप्ता, सुमित मद्धेशिया आदि रहें।
Tags
Trending