वाराणसी में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की हो गई मौत,आक्रोशित परिजनों ने शांति क्लिनिक में किया हंगामा

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौत के बाद क्लिनिक के सभी लोग क्लिनिक में ताला बंद कर फरार हो गए। परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामला जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास एक निजी क्लिनिक का है। 

मृतका सोनी जायसवाल पत्नी अमित जायसवाल निवासी गांव धवकलगंज थाना क्षेत्र कपसेठी है।परिजन ने बताया कि गुरुवार सुबह सोनी को प्रसव पीड़ा हुई। जहां से डॉक्टरों ने जांच के बाद शांति क्लिनिक रेफर कर दिया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने वहां से साई नर्सिंग होम रोराई रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।दोनों की मौत के बाद परिजन वापस शांति क्लिनिक आ गए और जमकर हंगामा किया। मौत की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने वाराणसी-भदोही मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। भीड़ के अड़े रहने की वजह से वाराणसी-भदोही मार्ग पर जंसा, कपसेठी, राजातालाब, मिर्जामुराद , लोहता , बड़ागांव पुलिस के साथ पीएसी बल मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post