वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ़ मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी तहखाने में पूजापाठ के वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ़ मस्जिद पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया । ज्ञानवापी मस्जिद की संचालक अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद आधी रात को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। ज्ञानवापी मस्जिद के व्यासजी तहखाने में पूजा को रोकने की मांग की गई। अगले सुबह करीब 3 बजे मुस्लिम पक्ष की याचिका पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई की।

उन्होंने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्काल कोई राहत देने से इनकार कर दिया। मुस्लिम पक्ष को चीफ जस्टिस ने फाइल देखने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में जाने का आदेश दिया। चीफ जस्टिस ने मुस्लिम पक्ष के वकीलों से कहा कि आपको कोई भी राहत चाहिए तो आप हाईकोर्ट जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post