कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुण गार्डन के ब्लॉक ए की बिल्डिंग से एक युवक ने कूद कर जान दे दी। यह घटना लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है और बताया जा रहा है, की मृत्यु युवक का आज ही जन्मदिन था।
सूचना मिलने पर पहुंचे चौकी प्रभारी कचहरी सौरभ पांडे ने पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की बताया जा रहा है, की मृत्यु युवक फ्लैट नंबर 501 ब्लॉक ए वरुण गार्डन मैं रहता था जिसकी पहचान रणवीर उपाध्याय 19 वर्ष के रूप में हुई है और उसने अज्ञात परिस्थितियों में अपने जन्मदिन के दिन ही छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है घटनास्थल पर कैंट थाना प्रभारी अजय राज वर्मा के अलावा फील्ड यूनिट भी मौजूद रही।
Tags
Trending