महाशिवरात्रि के अवसर पर नमामि गंगे की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान हुआ प्रारम्भ

महाशिवरात्रि के पूर्व पर नमामि गंगे की ओर से ' स्वच्छता ही सेवा ' अभियान चलाया गया। अभियान का प्रारम्भ गायघाट से किया गया। नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित शिव कचहरी को जल आदि से विधिवत धोकर साफ किया। तदुपरांत गंगाजल से अभिषेख किया। चमेली के तेल से मालिश व भष्म से त्रिपुंड लगाया गया।

शिवम ने बताया कि, महाशिवरात्रि तक स्वच्छता की यह बयार भगवान शिव के गंगातट पर बसे प्रत्येक द्वार तक ले जाएंगी। सप्ताहभर में अनवरत गंगा किनारे के अधिकांश शिवालयों में सेवा की जाएगी। अभियान का प्रमुख उद्देश्य मंदिरों के शहर काशी के प्रत्येक देवालयों में स्वच्छता के प्रति श्रद्धालुओं का ध्यानाकृष्ट करना है। जिससे मंदिरों में समुचित सफाई व्यवस्था व देव विग्रहों की नियमित सेवा हो सकें। सेवा कार्य में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, इत्यादि उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post