वाराणसी में रिंग रोड फेज एक पर सोमवार की देर रात एक ट्रेलर में तेज रफ्तार की बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को सड़क से उठाने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक युवक की मौत हो गई ।
वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल , जिन्हें एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।पुलिस का कहना है कि लालपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड़ पर स्थित एक लान के समीप रात में बाइक सवार युवक ने ट्रेलर में टक्कर मारी है। बताया जा रहा है कि उनके पास मिले कागजात के आधार पर पहचान करते हुए पुलिस द्वारा उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।