धरना प्रदर्शन जुलूस व कार्यक्रम की अनुमति के लिए जारी हुआ ऑनलाइन आवेदन पत्र

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों की अनुमति को लेकर अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एक क्लिक पर अनुमति के लिए आवेदन होगा और ऑनलाइन ही अनुमति पत्र भी उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल ये व्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरू हो गई है। 

28 फरवरी तक ट्रायल चलेगा। इस दौरान ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकृत किए जाएंगे। ट्रायल के बाद इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा।पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बताया, धरना-प्रदर्शन, जुलूस व कार्यक्रमों की अनुमति के लिए अब ऑनलाइन आवेदनकि वर्तमान में कार्यक्रमों की अनुमति के ऑफलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है। इसमें लोगों को संबंधित दफ्तर में जाना पड़ता है। आवेदन के बाद अनुमति पत्र के लिए भी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। लोगों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post