कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के पार्टी से निलंबन का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है। जो कि फर्जी है। इस फर्जी लेटर की 2 बातें है । पहली 10 डाउनिंग स्ट्रीट लंदन PM सुनक के घर का एड्रेस है। दूसरी तारीख आज 2 नहीं 1 फरवरी है।
गूगल न्यूज़ द्वारा खबर की पुष्टि कर दी गई है । आचार्य प्रमोद के निलंबन के संबंध में फर्जी पत्रों का प्रचार करने वाले अकाउंट्स पर कांग्रेस कार्रवाई कर सकती है। INC रूट हैंडल को कानूनी नोटिस भेज सकती है और कर्नाटक या तेलंगाना में मामले दर्ज कर सकती है।
Tags
Trending