आजमगढ़ एमपी/एमएलए कोर्ट में मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पेशी होगी। कोर्ट में 10 साल पुराने मामले में सुनवाई की जा रही है और मुख्तार इसी मामले में बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।माफिया पर यह मामला मजदूरों की हत्या से जुड़ा है।
10 साल पुराने इस मामले में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तरह मुकदमा चल रहा है। पिछली सुनवाई यानि 2 फरवरी को वकीलों की हड़ताल हो गई थी, जिसकी वजह से सुनवाई पूरी नहीं हो पाई थी। मुख्तार की आजमगढ़ जेल में डिजिटल पेशी की तैयारियां की गई हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Tags
Trending