किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया है। किसान पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राज्य के किसानों की बैठक हुई, जिसमें तीन बड़े फैसले लिए गए हैं।
पंजाब के बाद हरियाणा किसानों ने अपने प्रदर्शन को तेज करने का ऐलान किया है। वे भी कल से राज्यभर में अलग-अलग तरीके से आंदोलन करेंगे, इसी बीच किसानो के नेता गुरनाम सिंह चारुणी ने बड़ा ऐलान किया कहां कि हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे। किसानों के तीन फैसलों में वे 16 फरवरी को टोल फ्री रखेंगे और 17 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। दो दिनों के प्रदर्शन के बाद किसानों की 18 फरवरी को फिर बैठक होगी, जिसमें आगे के प्रदर्शन के लिए प्लान बनाए जाएंगे।
Tags
Trending