वाराणसी :आनलाइन कमाई के चक्कर में बीएचयूकर्मी ने 13 लाख रुपये से अधिक गवाएं

ऑनलाइन नौकरी और घर बैठे कमाई के चक्कर में लाखों की ठगी आनलाइन कमाई के चक्कर में बीएचयूकर्मी ने 13 लाख रुपये से अधिक गवां दिए। तीन युवतियों ने झांसा देकर कर्मी को अपना शिकार बनाया। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बीएचयू के सांख्यिकी विभाग में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत डा. रामसागर के मोबाइल पर दिव्या गुप्ता नाम की महिला का ह्वाट्सएप मैसेज आया। महिला ने खुद को डीयले डाने बर्नबाघ प्राइवेट लिमिटेड की एचआर विभाग की कर्मी बताया। बीएचयू कर्मी को जानकारी दिया कि उसकी कंपनी आनलाइन प्रचार-प्रसार का काम करती है। 

वह कंपनियों की आनलाइन ट्रेडिंग करे तो रुपये मिलेंगे। उसने ही कंपनी की मोनिका, लीना चाक्षिनी, जेरी से संपर्क कराया। युवतियों के झांसे में आकर बीएचयू कर्मी ने अपना आनलाइन वर्क एकाउंट बनाया। दिए गए टास्क को पूरा करने पर पहली बार पैसे भी मिले। युवतियों ने अधिक पैसे कमाने के लिए कुछ रुपये निवेश करने की सलाह दी। युवतियों के झांसे में आकर डा. रामसागर ने कई बार में उनके बताये बैंक खातों में 13.38 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बदले उसे कुछ नहीं मिला। रुपये वापस देने के लिए युवतियां तीन लाख रुपये की डिमाडं करने लगीं। बीएचयू कर्मी को संदेह हुआ को साइबर थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। कर्मी ने लोन लेकर व दोस्तों से उधार लेकर पैसे दिए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post