श्याम मंडल की ओर से लक्सा स्थित श्याम मंदिर में 29वे स्थापना दिवस पर वसंतोत्सव मनाया गया। प्रभु की सजी अलौकिक झांकी श्याम जी की मोहिनी मूरत देख सभी मुग्ध रहे। मंदिर में श्याम जी की छवि को देखकर भक्तों को खाटु श्याम जी की प्रतिमा का अहसास हो रहा था।
वृंदावन और कोलकाता से आए कुशल कारीगरों ने फूल बंगला का श्रृंगार किया। दिल्ली के नजफगढ़ के छोटा खाटू धाम से पधारे आनंद शर्मा के सानिध्य में गायक बंटू व स्थानीय - कलाकारों में संदीप शर्मा कानू, राजेश तुलस्यान, अनूप सराफ, भगवती शर्मा, - सुशील गाडोदिया, दीपक तोदी, पंकज = तोदी, पारीख, अशोक कानोड़िया आदि ने भजन प्रस्तुत किए। श्री श्याम मंडल लक्सा स्थित श्याम मंदिर में स्थापना दिवस पर सजी श्रीश्याम प्रभु की मनोहर झांकी। ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन मोहन पोद्दार, मंत्री राजेश तुलस्यान ने भक्तों का स्वागत किया। श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक बजाज, अजय खेमका प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।