चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कलां गांव में सिलेंडर फटने से हुआ भीषण हादसा, सात लोग हुए घायल

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कलां गांव में देर रात सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई। जिसमें आग में झुलसने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुनील यादव के घर में रात में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग देखते ही परिजन ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्‌ठा हो गए। 

सभी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तभी घर में रखा सिलेंडर फट गया। जिससे कई ग्रामीण आग की चपेट में आ गए। शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घायलों में भोला यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन काट कर किसी तरह आग बुझाई। आग से घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया।पड़ोसियों ने घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में ले गए। जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। वहां से सभी घायलों को शिव प्रताप गुप्ता अस्पताल ले जाया गया जहां पर घायलों इलाज हो रहा है।।घायल परिजन ने बताया कि आग पहले घर में एक बोर्ड में लगी। तभी वहां रखे एक फर्नीचर में आग ने पकड़ लिया जिससे आग फैल गई। जिससे घर में रखा सिलेंडर भी चपेट में आ गया और ब्लास्ट हो गया।।





Post a Comment

Previous Post Next Post