आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल कमेरावादी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अपना दल ने तीन सीटों पर घोषित सीटों की सूची वापस ली। अपना दल ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर में चुनाव लड़ने का दावा किया था।वहीं, इससे कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी के बीच गठबंधन टूट गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद इसका ऐलान किया था। अब दोनों पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं है।
बता दें कि राज्य सभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच तल्खी सामने आई थी। इसके बाद इस तल्खी ने गंभीर रूप ले लिया। परिणामस्वरूप समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी के बीच गठबंधन टूट गया।
20 मार्च को पल्लवी पटेल ने प्रेस रिलीज कर तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी। पल्लवी पटेल के दावे के बाद राजनीतिक गलियारे में गठबंधन टूटने की चर्चा तेज हो गई थी। पल्लवी पटेल ने मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीटों पर दावा ठोका था।