आरिफ गुजर ने माफिया मुख्तार अंसारी के मौत के बाद सोशल मीडिया पर किया विवादित पोस्ट

एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आरिफ छाए।माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सुर्खियों में आरिफ गूजर। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट लगाया। 

आरिफ ने मुख्तार की फोटो लगा कर लिखा है"नाज इतना न करें हमको सताने वाले,और भी दौरे फलक है अभी आने वाले।"सपा का करीबी अकाउंट होल्डर आरिफ गुजर बताया जा रहा है। गौरीगंज क्षेत्र का सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर बताया जा रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post