उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियां कर रहे है। सभी पार्टियां चुनाव में 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जिसमें उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवार शामिल हैं। इसी बीच पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। धनंजय सिंह यूपी के जौनपुर से निर्दलीय लड़ेंगे।
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर से चुनाव लड़ने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर खुद पोस्ट डालकर दी है। उन्होंने लिखा, 'साथियों! तैयार रहिए... लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 , जौनपुर।' इसके साथ-साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें लिखा, जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम।
Tags
Trending