लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भाजपा में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ० राजेश मिश्रा ने पार्टी को अलविदा कह दिया । उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। सूत्रों से पता चला है कि डॉ० राजेश मिश्रा भदोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि इस लोकसभा चुनाव में बनारस में विपक्ष को पोलिंग एजेंट नहीं मिलेगा। उन्होने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि वे वाराणसी से सांसद हैं। पूरी दुनिया में मोदी का नाम गूंज रहा है। बता दें, डॉ० राजेश मिश्रा 2004 से 2009 तक वाराणसी से कांग्रेस सांसद रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post