बरेका में काशी काव्य संगम के तीन साहित्यकारों के पुस्तक का हुआ विमोचन

संस्थान बरेका के तत्वाधान में काशी काव्य संगम के सहयोग से संस्थान के बहुउद्देशी हाल में तीन साहित्यकारों के पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें आलोक सिंह “बेताब” की पुस्तक “यादों की जलती रेत पर”, बीना राय की “खुशनसीब हो गए” तथा मधु प्रसाद की “प्रदक्षिणा करता है मौसम” रही ।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय हीरालाल मिश्र”मधुकर” तथा आदरणीय डॉ मुक्ता का नागरिक अभिनंदन किया गया।नागरिक अभिनंदन संस्थान,बरेका,काशी काव्य संगम, गरिमा व चंद्रा साहित्यिक संस्था ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष,संस्थान एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान युग में जब सभी लोग सोशल मीडिया व इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और पुस्तकों से दूर हो रहे हैं उस समय इस प्रकार लोगों को पुस्तकों को प्रति जागरूक करना बहुत ही साधुवाद का काम है। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण जी यादव, प्रोफेसर राजकुमार सिंह, प्रोफेसर अमिताभ पांडे, पल्लवी पाठक, प्रमोद कुश तन्हा , शिवानंद सहयोगी, पुस्तकालयअध्यक्ष, राजकीय पुस्तकालय कंचन सिंह परिहार, डॉ संजय सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, बरेका, संतोष कुमार सिंह ,वेद प्रकाश पांडे, नसिर बनारसी,डाक्टर महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार, सुभाष चन्द्र,इत्यादि साहित्यकार उपस्थित रहे । इस अवसर पर साहित्यकारों द्वारा तीनों पुस्तकों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी साहित्यकारों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post