पहाड़िया मंडी में कार्यालय के बाहर मंडी के आढ़तियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। मंडी सचिव कार्यालय के बाहर आढ़तियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया । उन्होंने पुलिस पर वसूली और बदसलूकी करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने मंडी सचिव और एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया।
मंडी समिति के अध्यक्ष हीरालाल और रवि सिंह ने बताया कि नो एंट्री वर्ष 2016 से फ्री है। परंतु पुलिसकर्मियों द्वारा मंडी के गेट पर आने वाले वाहनों से वसूली और उनसे बदसलूकी भी की जाती है। इस प्रकरण को लेकर सभी आढ़ती धरने पर बैठे हैं। एडीएम को ज्ञापन सौंप कर वसूली और बदसलूकी बंद करने की मांग की है। वही एडीएम सिटी के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
Tags
Trending