भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से दी जानकारी

प्रत्याशियों को बैंक के जरिये करने होंगे 10 हजार से अधिक के लेन-देन। लोकसभा चुनाव में खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने राजधानी में अपने कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। 

राज्य के लिए विधानसभा निर्वाचन की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये है।लोकसभा निर्वाचन की अधिकतम सीमा 95 लाख रूपये निर्धारित की गई। प्रत्याशी को 10 हजार से अधिक की सभी प्राप्ति और भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रत्यशी अपने निर्वाचन व्यय का समुचित लेखा रखे। निर्वाचन खर्च का निरीक्षण अनिवार्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post