बीएचयू एग्रीकल्चर ग्राउंड के सामने फल विक्रेता और छात्रों में पैसे को लेकर हुआ विवाद

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित एग्रीकल्चर ग्राउंड के सामने फल विक्रेता और छात्रों में पैसे को लेकर विवाद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन छात्रों ने दुकानदार को ₹50 दिए जिस पर दुकानदार द्वारा ₹25 की ओर मांग किया जाने लगा। छात्रों द्वारा यह कहा गया कि हम आकर आपको ₹25 और दे देंगे। जिस पर दुकानदार आग बबूला हो गया और छात्रों से मारपीट करने लगा। छात्रों का कहना है, कि दुकानदार द्वारा हम लोगों को मारा पीटा गया, जबकि हम लोगों ने पहुंच कर ₹25 और अदा कर दिए गया। इसके बाद दुकानदार ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड में फोन करके काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों को भी बुला लिया। सुरक्षा कर्मी जब पहुंचे तो बिना बात सुन छात्रों पर आग बबूला हो गए और पीट दिया। जिससे छात्रों को चोट भी पहुंची है। 

छात्रों द्वारा इस बात की शिकायत चीप प्रॉक्टर ऑफिस में भी किया गया। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा हमसे कहा गया की पिछले दिनों हुई घटना में आप लोगों का नाम भी दर्ज कर दिया जाएगा। जिससे छात्रा डर गए हैं, और उनमें भय का माहौल व्याप्त हो गया है। छात्रों ने इस बात की शिकायत प्रॉक्टीरियल बोर्ड में भी कर दिया है। वह छात्रों का कहना है, कि दुकानदार से सारा मामला पैसा देकर मामला सलटा दिया गया था। उसके बाद भी सुरक्षा कर्मियों द्वारा हम लोगों से मारपीट किया गया। जबकि, हम लोगों द्वारा बार-बार इस बात को बताया जा रहा था कि, हम लोगों ने पैसा देकर सारा मामला रफा दफा कर दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post