शाहीन सरवर मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में प्रख्यात शायरा और हिंदी की विद्वान प्रो इशरत जहां की तीन पुस्तकों - सोज़े नज़्म, ज़ेन नज़्में , और मानवाधिकार की संकल्पना का लोकार्पण काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो अनूप वशिष्ठ , प्रो अनिल यादव अध्यक्षता प्रो उमा दीक्षित डॉ अत्रि भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर उपस्थित शायर और कवि अहमद आज़मी शमीम ग़ाज़ीपुरी, अज़फर बनारसी , डॉ अशोक सिंह , टीकाराम शर्मा सहित अन्य शायरात डॉ नसीमा निशा , डॉ करुणा सिंह व अन्य को अंगवस्त्रम प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया ।इस दौरान उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि इशरत की शायरी में गंगा-जमुनी तहजीब दिखती है।
Tags
Trending