विद्युत कर्मचारियों से विद्युत कांबिंग अभियान के दौरान मारपीटकर मोबाइल छीनने वाले दोषीयों की गिरफ्तारी न होने पर कर्मचारीयों ने पिंडरा उपकेन्द्र पर किया सत्याग्रह

विद्युत वितरण खण्ड प्रथम सिगरा के अंतर्गत पिंडरा पावर हाउस के कुआर बाजार में बकाए पर विद्युत विच्छेदन करने गए टीम पर कुआर गांव में मनबढ़ उपद्रवियों द्वारा विद्युत कर्मचारियों से मारपीट,मोबाइल छीनने की घटना के बाद फूलपुर थाने में दर्ज एफआईआर के 5 दिन बाद भी विभागीय अधिकारियों जेई, एसडीओ एवं पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर संगठन ने निर्णय लिया है कि कोई भी कर्मचारी बिना पुलिस प्रशासन की व्यवस्था हुए राजस्व वसूली और बकाए भुगतान के अभियान में प्रतिभाग में कोई सहयोग नहीं करेगा | 

संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा संजय सिंह ने बताया कि जेई, एसडीओ और पुलिस द्वारा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही ना करके मामले में लीपापोती किया जा रहा है | पूर्व में भी उपद्रवी तत्वों द्वारा मारपीट के प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण उक्त अवांछनीय तत्वों का मन बढ़ता जा रहा है |

संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी प्रशांत सिंह ने जब एसडीओ पिंडरा शुभम जैन से दूरभाष पर वार्ता किया तो उनके द्वारा गैर जिम्मेदाराना तरीके से कहा गया की कर्मचारिओं से मारपीट में हम क्या करें और कोई कर्मचारी कार्य करें ना करें विभाग का नुक़सान होगा संगठन मेरा क्या जाता है एसडीओ के इस वक्तव्य से संगठन में रोष और बढ़ गया है |

मौके पर पहुंचे संघठन की तरफ से इंद्रेश राय,राहुल कुमार,वेद प्रकाश राय, संजय सिंह,संदीप कुमार,प्रशान्त सिंह, उदयभान दूबे,राजू अंबेडकर,सन्तोष सिंह, कांता लाल, वीरेन्द्र सिंह बिसेन,रंजित पटेल,अरविन्द कुमार यादव,महेन्द्र सिंह, घनश्याम, राहुल श्रीवास्तव, तरुण राय, विकास पाल, रवीन्द्र पटेल,गुलाब यादव,दिनेश सिंह, प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post