गंगोत्री से पटना तक गंगा निर्मलीकरण के लिए जागरूकता फैला रही ग्लोबल गंगज्योत मैराथन का स्वागत काशी के पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की गंगा आरती के पूर्व नमामि गंगे और क्रीड़ा कला भारती द्वारा किया गया । सनातनी गंगा फाऊंडेशन और आईडीपीटीएस के तत्वावधान में आयोजित मैराथन की अगुवाई कैप्टन प्रवीण कुमार कर रहे हैं।
गंगज्योत मैराथन के काशी पहुंचने पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन ब्रह्मानंद पेशवानी के मुख्यातिथय में क्रीड़ा कला भारती की अध्यक्ष सोनी चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेश डोगरा एवं नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने मैराथन में सम्मिलित 20 सदस्यों का अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व रूद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया । मैराथन में कैप्टन प्रवीण कुमार, बृजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, हरीश शेमवाल, प्रियांशु पांडेय, डॉ.सुनीता गोधरा, बी.एस.तिवारी, आशुतोष मिश्रा एवं बीस सदस्यीय मैराथन दल प्रमुख रूप से शामिल रहे । सनातनी गंगा फाउंडेशन ने वाराणसी में गंगा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे गंगा सेवकों एवं रक्षकों का सम्मान भी किया ।
सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से 10 वर्षों से काशी के गंगा तट पर गंगा सेवा कर रहे नमामि गंगे के राजेश शुक्ला, सैकड़ो लोगों की जान बचा चुके गोरखनाथ यादव, गंगा सेविका सारिका गुप्ता, गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे रहे। गंगोत्री सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाली गंगा आरती के पूर्व सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया । आयोजन में भारत विकास परिषद शिव के अध्यक्ष मोहन रौनियार विशिष्ट अतिथि थे। वक्ताओं ने कहा कि गंगाजन भागीदारी से संरक्षित की जा सकती हैं।