होली पर्व के मद्देनजर अन्नपूर्णा मंदिर के महंत द्वारा जरूरतमंदों में वस्त्र का हुआ वितरण

अन्नपूर्णा मंदिर ने नेक कार्य शुरू किया है। त्योहारो को देखते हुये जरूरत मंदो में वाराणसी के बड़ागाव स्थित बहुतरा गांव में महावीर मंदिर के पास सभी को एकत्र किया गया। फिर महंत जी के हाथों सब को कपड़े वितरण किया गया। 

सैकड़ो की संख्या में लोग रहें जिसमे सैकड़ो साड़ी दिया गया। महिलाओ को और वही 6 माह से लेकर 17 साल तक क़े बच्चों को भी दिया गया। महंत शंकर पूरी ने कहा की हर किसी का जिम्मेदारी हैं की समाज में जरूरतमंदो को ध्यान दे हर कोई महंगाई के समय में अपने भावनाओ को व्यक्त नहीं कर पाता इसीलिए मंदिर ने निर्णय लिया। 

वही मंदिर प्रबंधक ने कहा की इसमें जो बच्चों के कपड़े थे वह संस्था में सिख रही छात्राओ और संस्था की परिशिक्षिकाओ द्वारा बनाया गया था और आगे से प्रमुख त्योहारो पे भी मंदिर वस्त्र वितरण किया जाएगा। 

मुख्य रूप से एक्सीक्यूटिव ट्रस्टी ए ज़नार्दन, प्रदीप श्रीवास्तव, गांव के प्रधान अजित पटेल ,आशुतोष मिश्रा,समेत संस्था की शिक्षिकागरण रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post