मंडुआडीह थाने की पुलिस ने जलालीपट्टी में युवक की हत्या का किया सफल अनावरण, तीन आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

थाना मण्डुवाडीह क्षेत्रान्तर्गत जलालीपट्टी में युवक की गोली मारकर की गयी हत्या का सफल अनावरण हुआ थाना मण्डुवाडीह पु‌लिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद पिस्टल 9 एमएम व 02 अदद कारतस बरामद हुआ। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।

अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी से संबंधित अभियुक्तगण सुनील कुमार पटेल, अभिषेक पटेल व अजीत कुमार पटेल को शनिवार को एफसीआई गोदाम गेट के पास पीपल के पेड़ के चबूतरे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकरत एक अदद पिस्टल 9mm व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण सुनील कुमार पटेल, अभिषेक पटेल व अजीत कुमार पटेल ने बताया कि सोनू यादव से हमलोगों की पुरानी रजिश थी और कई बार हमलोगों में लड़ाई झगड़ा हुआ था। सोनू ने विगत 02/03/2024 को मो पिता को काफी मारा-पीटा था। पुरानी रंजिश व इस घटना को लेकर में और मेरा चचेरा भाई अभिषेक पटेल व मेरा मित्र अजीत कुमार पटेल व भाई आनन्द पटेल तथा बीरू पटेल के साथ घात लगाकर जलालीपट्टी में हमलोग बैठ गए थे, जब सोनू यादव छविकान्त प्रधान के घर के सामने आया तभी हमलोग मिलकर उसे घेर कर गोली मारकर मौके से भाग गए थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post