अमर बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी को काशीवासियों ने किया नमन, श्रद्धा पूर्वक मना बलिदान दिवस

शनिवार को सामाजिक संस्था प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में सराय गोवर्धन चेतगंज मे अमर बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव जी का बलिदान दिवस मनाया गया। 

कार्यक्रम का संचालन शोभनाथ मौर्या व धन्यवाद क्षेत्रीय पार्षद श्रवण गुप्ता व मंगलेश जायसवाल ने किया। मुख्य वक्ता धीरेन्द्र शर्मा थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि, अबीर-गुलाल अर्पित कर तिलक लगाकर नमन् किया गया। 

सभा में वक्ताओं ने देश के प्रति उनके दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए देश के युवाओं से आवाहन किया तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार से लहुराबीर स्थित पार्क में तीनों बलिदानियों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश यादव, सिद्धनाथ गौड़, आदित्य गोयनका, मनीष चौरसिया, अनुप गुप्ता सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post