फर्जी तरीके से गन लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की हुयी सजा

वाराणसी MP/MLA कोर्ट में बुधवार को माफिया मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर कर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में मुख्तार को दोषी पाया है। तीन साल के अंदर मुख्तार को 8वीं सजा सुनाई गई है। जबकि वाराणसी कोर्ट ने तीसरी सजा सुनाई है। मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़ा और सजा के बाद मायूस हो गया।

मंगलवार को उसने सुनवाई शुरू होने से पहले कम सजा की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने कल फैसला सुरक्षित रख लिया था। इंटरस्टेट गैंग 191 का सरगना मुख्तार अंसारी 25 अक्टूबर, 2005 से जेल में बंद है। उसके खिलाफ यूपी, दिल्ली, पंजाब में 65 मुकदमे दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post