दशाश्वमेध घाट पर ड्रीम इंडिया संस्थान के द्वारा मां गंगा की स्वच्छता के लिए चलाया गया जन जागरण अभियान

दशाश्वमेध घाट पर एक्ट ऑफ गंगा के तहत ड्रीम इंडिया संस्थान के प्रमुख नित्यानंद की ओर से मां गंगा की स्वच्छता के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान एक्ट ऑफ गंगा की 40 सदस्य टीम गंगा घाट पहुंची और श्रद्धालुओं को जागरुक किया। 

एक्ट ऑफ गंगा के सदस्य विक्रम ने बताया कि संस्थान के प्रमुख नित्यानंद के सहयोग से हम लोग एक्ट ऑफ गंगा के तहत यहां आए है। हमारा उद्देश्य है कि नारियल का जो सेल है उसका प्लेट बनाकर गंगा नदी के अंदर छोड़ना है, क्योंकि गंगा आरती के बाद जो लोग नदी में दीपक प्रवाहित करते हैं वह पानी के अंदर सही से गलता नहीं है। 

इससे गंगा नदी के अंदर एक एलमुनियम का लेयर बन गया है, उसके लिए हमने ये खास प्लेट तैयार किया है जिसको हम लोग पर्यावरण दिवस यानी 5 जून के दिन एक करोड़ पीस गंगा नदी में दशाश्वमेध घाट पर डोनेट करेंगे, जो प्लेट 1 घंटे में पानी में जाकर गल जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि खास बात यह कि ये नारियल का प्लेट है, जिससे गंगा में कोई प्रदूषण भी नहीं होगा। आज हम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से यह कैंपेन चला रहे हैं जिसकी शुरुआत हमने आज दशाश्वमेध घाट से की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post