पूर्वाचल उपभोक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव ने अपने कैम्प कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस पर जागो ग्राहक जागो, जागरुक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता कार्यक्राम के तहत जागरुकता महारैली मैदागिन पेट्रोल पम्प से प्रारम्भ होगी
जिसमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के जन उपयोगी योजनाओं को अमाजन मानस के मध्य प्रचार-प्रसार, जल संरक्षण, स्वस्थ काशी, आयुष्मान भारत आदि विषयों को पम्पलेट, पोस्टर, बैनर के रुप में लेकर रैली में चलेंगे जो लहुराबीर आजाद पार्क तक जाकर सभा के रुप में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन दयाशंकर मिश्र राज्यमंत्री, आशुतोष सिन्हा एमएल०सी० वाराणसी व अम्बरीष सिंह भोला सदस्य, वाराणसी विकास प्राधिकरण सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
Tags
Trending