वाराणसी पहुंची सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और जिस तरह से कांग्रेस ने इंडिया एलाइंस को बनाया है अभी सीटों की चर्चा के लिए निमंत्रण नहीं मिला है, भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के तरफ से निमंत्रण मिला था, सीट बंटवारे के मुद्दे पर अभी निमंत्रण नहीं मिला है। सीटों की संख्या को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि अभी अपना दल का उद्देश्य है गठबंधन को मजबूत करना। वही मिर्जापुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि अपना दल के हिस्से में जो भी सीट आएंगे उसमें पार्टी डिसाइड करेगी कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।
गठबंधन के टूटने के सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन में जितने भी पार्टिया शामिल है हम सब का कर्तव्य है की बड़ी मजबूती से हर प्रत्याशी को जिताना । पार्टी छोड़कर लोगों का आना और जाना सामान्य घटनाक्रम होता है । एनडीए गठबंधन के 80 सीट जीतने के दावे पर पल्लवी पटेल ने कहा कि हमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि एनडीए 80 में से 82 सीटे जीतने की ताल ठोके।