बीएचयू परिसर में एक ही कार को दो व्यक्तियों ने अपनी कार होने का किया दावा, जांच में जुटी पुलिस

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित मधुबन के सामने उस समय पुलिस के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक ही कार के दो मालिक अपनी कार होने का दावा करने लगे।

जानकारी के अनुसार पहला व्यक्ति कार खड़ी करके कुछ ही दूर पर मौजूद था इस दौरान एक बिहार का रहने वाला व्यक्ति वाहन में चाबी लगाकर खोलने लगा जिससे गाड़ी के मालिक ने आकर तत्काल पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों को दिया।

सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी भी असमंजस की स्थिति में थे कि आखिर में कार है किसकी। क्योंकि दोनों के पास कार की चाबी थी और दोनों चाबी कार में लग जा रहा था। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से बातचीत की और गाड़ी का कागज मांगा। एक व्यक्ति ने कार का कागज दे दिया और दूसरा व्यक्ति जो बिहार का रहने वाला था कागज नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई और जांच पड़ताल में जुट गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post