बीएचयू एक्जाम कंट्रोलर ऑफिस के बाहर सुंदरकांड का पाठ करने पर हुआ बवाल, माइक बंद करने पर छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के बीच हुई धक्कामुक्की

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एग्जाम कंट्रोलर ऑफिस के बाहर सुंदर कांड का पाठ करने पर बवाल हो गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम आ धमकी और स्पीकर-माइक सब कुछ छीन कर बंद करा दिया। देखते ही देखते सजाए गया पूजा का सामान भी हटा दिया गया। यह देख छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और बवाल बढ़ गया।

इसके बाद छात्रों और सुरक्षा गार्ड के बीच धक्कामुक्की और झड़प हो गई। वहीं, एक्शन लेने के बाद चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि वह जगह सुंदर कांड का पाठ करने के लिए नहीं है। न ही छात्रों ने इस तरह के किसी धरने या विरोध की अनुमति ली थी।

जानकारी के लिए PhD एंट्रेंस की खाली सीटों की सूची जारी करने की मांग को लेकर छात्र 5 दिनों से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया है कि मंगलवार का दिन होने के नाते हम लोग धरनास्थल पर सुंदर कांड का पाठ कर रहे थे, जिस पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने बीच में ही बंद करा दिया।


माइक बंद करने पर छात्रों का फूटा गुस्सा


परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर छात्रों द्वारा माइक लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था। तभी प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और तेज आवाज का हवाला देते हुए हनुमान चालीसा पाठ के बीच ही माइक को बंद कर दिया। जिस पर छात्र आक्रोशित हो गए और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम के साथ धक्कामुक्की हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post